Thursday, September 9, 2010

मौत का रास्ता बना सांगानेर का मेंन रोड

मौत का रास्ता बना सांगानेर का मेंन रोड
निरंतर हो रही दुर्घटनाओ के बाद भी विधान सभा से मात्र दस किलोमीटर दूर स्थित सांगानेर का मेंन रोड शासन और प्रशासन को दिखाई नहीं दे रहा है और आये दिन घनी आबादी शेत्र से गुजरने वाले भरी वाहनों कि अंधी दौड़ से निर्दोष नागरिको को मौत से रूबरू होना पद रहा है लेकिन इस बात की लेश मात्र भी परवाह राजधनी में बेठे हुए आको को नहीं है और प्रत्येक मौत के बाद सिर्फ लीपा पोती कर अगली मौत का इंतजार किया जाता है, बी टू रोड बनाने के बावजूद भी सांगानेर को इन मौतों को झेलना पद रहा है यह दर्शाता है की सांगानेर से राजनितिक बदला लिया जा रहा है या इसके पीछे यंहा के सोये हुए नागरिको की कमी है की अंधी सरकार इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं ले रही है.
शर्म का विषय है क़ि आज़ादी के ६४ साल बाद भी हम गुलामी और अत्याचार को झेल रहे है
यंहा दिये जा रहे लिंक पर अधिक जानकारी आज भास्कर में प्रकाशित ५ पेज पर देखि जा सकती है
http://digitalimages.bhaskar.com/dainikrajasthan//EpaperImages%5C10092010%5Cmaaasdf-large.jpg

No comments:

Post a Comment